Noida News: अंडर-14 के फाइनल में पहुंची रायन और एस्टर टीम

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-27 स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में जारी कैम्ब्रिज अंडर-14 इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले बृहस्पतिवार को खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेनो ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, नॉलेज पार्क-5 को 33 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एस्टर की टीम ने 20 ओवर में 192 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। एस्टर के आदित्य प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल में रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेनो ने लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को 7 रनों से हरा दिया। रायन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में लोटस वैली की टीम 155 रन बना सकी। रायन के आरव मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को होगा। चार विकेट से जीती भारत ब्लास्टरग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान पर चल रहे फ्रेंडशिप कप सीजन-25 के लीग मैच में भारत ब्लास्टर ने आरजी रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया। मैच में 123 रन की पारी खेलने वाले दीपांशु त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरजी रॉयल्स ने टी-20 मुकाबले में पांच विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ब्लास्टर ने छह पर 229 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: अंडर-14 के फाइनल में पहुंची रायन और एस्टर टीम #RyanAndEstherTeamReachTheFinalOfUnder-14 #SubahSamachar