Lucknow News: आरडब्लूए कुत्तों के लिए बनाए फीडिंग स्पॉट

बच्चों व बुजुर्गों की फीडिंग स्पॉट पर न हो आवाजाहीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(आरडब्लूए) कुत्तों के लिए फीडिंग स्पॉट बनाए। ऐसी जगहों का चयन करें, जहां बच्चों व बुजुर्गों की आवाजाही कम हो।इस बाबत नगर निगम प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की ओर से श्वान संबंधित आदेश के अनुपालन में केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 के तहत एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी आरडब्लूए स्थानीय नागरिकों, फीडर्स के सहयोग से फीडिंग स्पॉट बनाएं। जहां कुत्तों को भोजन दिया जाएगा। यह ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां बच्चों और बुजुर्गों का आना-जाना कम हो, जोकि प्रवेश तथा निकास द्वार के निकट न हो। साथ ही कुत्तों को निश्चित समय पर फीडिंग कराई जाए। उस स्थान के कुत्तों की नसबंदी तथा एंटी-रेबीज़ वैक्सीनेशन में नगर निगम सहयोग करेगा। सभी श्वान पालकों को यह सलाह दी जाती है कि सार्वजनिक स्थलों पर अपने पालतू कुत्तों को लीज(पट्टे) के साथ बाहर टहलाएं तथा लखनऊ नगर निगम की वेबसाइटlmc.up.nic.inसे कुत्तों का लाइसेंस बनवाएं। यह एडवाइजरी लखनऊ नगर निगम ने कुत्तों द्वारा काटने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जारी की है। खास बात यह है कि कुत्तों का स्थानांतरण प्रतिबंधित है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dog spot



Lucknow News: आरडब्लूए कुत्तों के लिए बनाए फीडिंग स्पॉट #Dog #Spot #SubahSamachar