Social Responsibility: RWA की पहल... अनाथालयों को सेनिटरी पैड भेज रहे दिल्लीवाले, जागरूकता फैलाने का भी प्रयास
दक्षिणी दिल्ली की कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए जरूरतमंद महिलाओं और अनाथालयों में रहने वाली युवतियों के लिए सेनिटरी पैड भेजने की सराहनीय पहल शुरु की है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्मान को बढ़ावा देना है। नवजीवन कॉलोनी, सर्वोदय एन्क्लेव और वसंत कुंज स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट जैसे आरडब्ल्यूए की समितियों ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है। आरडब्ल्यूए सदस्यों का कहना है कि यह पहल न केवल मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि उन महिलाओं तक मदद पहुंचाने की दिशा में भी एक कदम है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि कई अनाथ आश्रमों और महिला सहायता केंद्रों में स्वच्छता उत्पादों की कमी रहती है। ऐसे में इस तरह की पहल इन संस्थानों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सहायक साबित होगी। आरडब्ल्यूए सदस्य नियमित रूप से सेनिटरी पैड एकत्रित कर इन आश्रमों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही सोसाइटियों में काम करने वाली महिलाओं के लिए भी हर महीने सेनिटरी पैड बांटते हैं। स्थानीय निवासियों और युवाओं ने भी इस अभियान में योगदान देना शुरू किया है। इस पहल को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए ने बताया कि तीन-स्तरीय रणनीति अपनाई गई है जिसमें पहला, स्थानीय महिलाओं और आश्रम-प्रबंधन से जरूरत का आकलन, दूसरा, पैड की खरीद एवं संग्रह और तीसरा, वितरण के समय उपयोग-शिक्षा देना। आरडब्ल्यूए ने भरोसा जताया है कि इस तरह की पहल आगे अन्य कॉलोनियों में भी प्रतिलिपि बनेगी। हम हर महीने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी पैड बांटने का काम करते हैं। हमें समाज के कमजोर तबके के लिए भी काम करना चाहिए। यह अभियान हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। -डॉ. रूबी मखीजा, सचिव, नवजीवन कॉलोनी आरडब्ल्यूए हमारी कोशिश है कि जिन महिलाओं तक मासिक धर्म स्वच्छता की सुविधाएं नहीं पहुंच पातीं, वहां तक मदद भेजी जाए। यह सिर्फ पैड देने की बात नहीं, बल्कि जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कदम है। - शेफाली मित्तल, सचिव, सर्वोदय एन्क्लेव आरडब्ल्यूए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 06:23 IST
Social Responsibility: RWA की पहल... अनाथालयों को सेनिटरी पैड भेज रहे दिल्लीवाले, जागरूकता फैलाने का भी प्रयास #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RwaInitiative #SanitaryPads #SubahSamachar
