Ruturaj Gaikwad: IPL से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक, ऋतुराज के हर शतक पर हारी उनकी टीम, दो में तो बन गया रिकॉर्ड
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भले ही अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित कर रहे हों, लेकिन एक अजीब संयोग अब चर्चा का बड़ा हिस्सा बन गया है। उनके करियर में अब तक जितने भी शतक आए हैं, चाहे आईपीएल में हों, टी20 अंतरराष्ट्रीय में या फिर वनडे में, हर बार मैच का नतीजा टीम की हार के रूप में सामने आया है। इसी कारण सोशल मीडिया पर इस पैटर्न को 'सेंचुरी कर्स' कहा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 18:32 IST
Ruturaj Gaikwad: IPL से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक, ऋतुराज के हर शतक पर हारी उनकी टीम, दो में तो बन गया रिकॉर्ड #CricketNews #International #RuturajGaikwadCenturyCurse #RuturajIplHundred #IndiaCricketNews #OdiCentury #T20iCentury #Csk #CricketViralPost #IndianCricketViralStats #SubahSamachar
