US-Russia: FBI को जिस रूसी हैकर की तलाश, वो थाईलैंड में गिरफ्तार; अब रूस और अमेरिका ऐसे आए आमने-सामने
थाईलैंड के फुकेट द्वीप पर अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई को वांछित एक कथित रूसी हैकर की गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध जांच को नई दिशा दे दी है। अमेरिकी और यूरोपीय सरकारी एजेंसियों पर साइबर हमलों के आरोपों से जुड़े इस मामले ने एक बार फिर वैश्विक साइबर सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। थाई पुलिस के अनुसार, संदिग्ध को औपचारिक तौर पर हिरासत में लेकर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि पूरे मामले में रूस की भी कोशिश है कि उसे अमेरिका नहीं बल्कि रूस डिपोर्ट किया जाए। थाई पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय संदिग्ध 30 अक्टूबर को फुकेट एयरपोर्ट से थाईलैंड में दाखिल हुआ था। उसे इस महीने की शुरुआत में उसके होटल से गिरफ्तार किया गया। वह फिलहाल प्रत्यर्पण की संभावित प्रक्रिया पूरी होने तक हिरासत में है। हालांकि थाई अधिकारियों ने उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन रूस की सरकारी एजेंसी रूसिया टुडे ने उसकी पहचान डेनिस ओब्रेज्को के रूप में की है, जो स्टाव्रोपोल का रहने वाला है। उसके परिजनों ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अमेरिका भेजे जाने का विरोध करने का संकेत दिया है। अमेरिका ने टिप्पणी से किया इनकार अमेरिकी न्याय विभाग ने ईमेल के जरिए कहा कि वह इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं करेगा। इसी तरह अमेरिकी विदेश विभाग और थाईलैंड में मौजूद अमेरिकी अधिकारियों ने भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। दूसरी ओर, रूस के विदेश मंत्रालय और थाईलैंड स्थित रूसी दूतावास ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि फुकेट में रूस के कांसुल जनरल यिगोर इवानोव ने बताया कि दूतावास को गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध को 6 नवंबर को गिरफ्तार कर उसी दिन बैंकॉक स्थानांतरित कर दिया गया। ये भी पढ़ें-अफगान नागरिकों पर पाकिस्तान में कार्रवाई तेज, पंजाब प्रांत ने छह हजार लोगों को वापस भेजा अफगानिस्तान रूसी दूतावास ने की जेल में मुलाकात थाईलैंड में रूसी दूतावास के वाणिज्यिक प्रमुख इल्या इलीन ने बताया कि उनके अधिकारियों ने बैंकॉक की जेल में हिरासत में लिए गए नागरिक से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि दूतावास उसके परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था कराने में मदद कर रहा है। इलीन ने कहा कि अमेरिकी अनुरोध पर की गई इस गिरफ्तारी को लेकर रूस अपने नागरिक को कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा। एफबीआई की सूचना पर हुई गिरफ्तारी थाईलैंड के साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो ने 12 नवंबर को बताया कि एफबीआई से मिली सूचना के बाद ही इस “वर्ल्ड-क्लास हैकर” की यात्रा का पता लगाया गया था। पुलिस ने होटल पर छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और डिजिटल वॉलेट सहित कई जरूरी उपकरण जब्त किए। थाई पुलिस ने बताया कि एफबीआई के अधिकारी भी गिरफ्तारी के वक्त मौके पर मौजूद थे। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि फुकेट में एक और रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है, लेकिन थाई पुलिस ने ऐसे किसी दूसरे गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू, समय स्पष्ट नहीं थाई अधिकारियों ने पुष्टि की है कि संदिग्ध के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका ने आधिकारिक अनुरोध भेज दिया है। हालांकि प्रत्यर्पण प्रक्रिया को पूरा होने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। नियमों के अनुसार, अदालत और प्रशासनिक मंजूरियों के बाद ही उसे संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 13:09 IST
US-Russia: FBI को जिस रूसी हैकर की तलाश, वो थाईलैंड में गिरफ्तार; अब रूस और अमेरिका ऐसे आए आमने-सामने #World #International #Cybercrime #Russia #Fbi #Thailand #Extradition #InternationalSecurity #Phuket #UsAgencies #SubahSamachar
