War: अमेरिका से जापान तक...रूस को 10 लाख सैनिकों के वेतन के बराबर राशि टैक्स में दे रहीं इन देशों की कंपनियां
अमेरिका की तरफ से भारत के उत्पादों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ प्रभावी हो चुका है। इसमें 25 प्रतिशत आयात शुल्क अमेरिका अपने व्यापार घाटे के मद्देनजर लगा रहा है। वहीं, भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के तौर पर लगाया जा रहा है। इसके चलते अमेरिका को भेजे जाने वाले उत्पादों का अब अमेरिका में महंगा होना तय है। भारत का आरोप है कि रूस से कारोबार करने के लिए ट्रंप प्रशासन बेवजह हमें निशाना बना रहा है, जबकि यूरोप के कई देश और खुद अमेरिका तक रूस से कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले के साथ आगे बढ़ गए। इस बीच ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी लगातार रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भारत पर रूस को परोक्ष तौर पर आर्थिक मदद मुहैया कराने का आरोप भी लगा रहे हैं। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो तो एक कदम आगे निकलते हुए यह तक कह चुके हैं कि यूक्रेन युद्ध असल में मोदी का युद्ध है और यूक्रेन में शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर गुजरता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 02:14 IST
War: अमेरिका से जापान तक...रूस को 10 लाख सैनिकों के वेतन के बराबर राशि टैक्स में दे रहीं इन देशों की कंपनियां #World #International #RussiaUkraineWar #RussiaTaxes #UsTariffsOnIndia #EuropeanUnion #JapanCompanies #UsPresidentDonaldTrump #TrumpTariffsOnIndia #ExplainedNews #SubahSamachar