Russia-Ukraine War: रूस से समझौता हुआ तो यूक्रेन को क्या सुरक्षा देंगे यूरोपीय देश, अमेरिका की भूमिका कितनी?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को रुकवाने की कोशिश में जुटे हैं। बीते हफ्ते अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद सोमवार को ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की। ट्रंप ने इस बैठक के दौरान साफ किया कि वे किसी तरह के संघर्ष विराम को लागू करने की जगह सीधा शांति समझौते की तरफ जाना चाहते हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी और यूरोपीय नेताओं में इस बात पर सहमति रही कि यूक्रेन को शांति समझौते के एवज में भविष्य के खतरों से निपटने के लिए कुछ सुरक्षा गारंटी दी जा सकती हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बाद में कहा कि अगले 10 दिन में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटियों को लेकर मंथन किया जाएगा और रूस के साथ वार्ता पर आगे चर्चा होगी। इस चर्चा में यूरोपीय देश के नेताओं के साथ-साथ अमेरिकी प्रशासन भी रहेगा। यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का जिम्मा ट्रंप प्रशासन की तरफ से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो को सौंपा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 01:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russia-Ukraine War: रूस से समझौता हुआ तो यूक्रेन को क्या सुरक्षा देंगे यूरोपीय देश, अमेरिका की भूमिका कितनी? #World #International #RussiaUkraineWar #UkraineSecurityGuarantees #NatoMembership #PeaceDeal #UsPresidentDonaldTrump #EuropeanUnion #Eu #VladimirPutin #SubahSamachar