Russia-Ukraine War: क्या घट रही है रूस की ताकत! अमेरिका का दावा- रूस के जखीरे में खत्म हुए 75% हथियार

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को एक साल पूरा होने वाला है। दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। यूक्रेन को जहां पश्चिमी देशों से सैन्यमदद मिल रही है तो वहीं रूस अपने विशालहथियारों के जखीरे की दम पर इस जंग में अब तक टिका हुआ है। हालांकि, अब यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि रूसी हथियारों में 75 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि हथियारों की कम आपूर्ति के कारण रूस अपने हमलों को भीनियंत्रित कर सकता है। यूक्रेन के लिए बढ़ रही पश्चिमी मदद अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया, शुरुआती दिनों में रूस ने बड़ी तेजी से यूक्रेनपर हमला किया था।हालांकि, जैसे-जैसे युद्ध लंबा खिंचता गया,हथियारों की कमी के कारण रूसी हमले भी धीमे होते गए। इन हमलों का धीमा होना इस बात का सबूत है कि रूसी हथियारों के जखीरे में भारी कमी आ चुकी है। वहीं, दूसरी तरफयूक्रेन के लिए पिश्चमी देशों की सैन्य मदद बढ़ती जा रही है। हाल ही में अमेरिका और जर्मनी ने घोषणा की है कि वे यूक्रेनी सेना को पहली बार बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के अलावा पैट्रियट रक्षा मिसाइल बैटरी भेजेगा। पुराने हथियारों का इस्तेमाल कर रहा रूस रूसी हमले अभी तक क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों पर केंद्रित रहे हैं, लेकिन हथियारों की घटती आपूर्ति के बीच रूस अपने पुराने हथियारों के इस्तेमाल के लिए मजबूर हो गया है।पिछले महीने, एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने कहा था कि रूस को 40 साल पुराने शस्त्रागार के हथियारों का सहारा लेना पड़ा है,क्योंकि नए हथियारोंकी आपूर्ति कम हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Russia-Ukraine War: क्या घट रही है रूस की ताकत! अमेरिका का दावा- रूस के जखीरे में खत्म हुए 75% हथियार #World #International #Russia-ukraineWar #RussianArtillery #America #RussianWeapons #SubahSamachar