Rupee vs Dollar 2023: 2022 में 10% टूटा रुपया, नए साल में कैसी रहेगी करेंसी की चाल, क्या है जानकारों की राय?

वर्ष 2022 को विदाई देने का वक्त आ गया है। नया साल प्रवेश करने को तैयार है। ऐसे में इस बात पर चर्चा भी जरूरी है कि बीते साल में लगातार नीचे की ओर फिसलने वाली भारतीय मुद्रा रुपये की चाल डॉलर के मुकाबले नए साल में कैसी रहेगी आइए जानकारों के नजरिए से समझते हैं कि नए साल में रुपये का गिरना जारी रहेगा या इसके दिन बहुरेंगे। मुद्रा बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि वर्ष 2023 के पहले छह महीनों के दौरान वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण रुपये के बाजार में भारतीय उठा-पटक देखने को मिल सकती है। जानकार मानते हैं कि रुपये को गिरावट की ओर धकेलने में ग्लोबल मंदी, जिसकी आशंका जताई जा रही है और कोविड का भी योगदान रह सकता है। हालांकि, मनी मार्केट के डीलर्स मानते हैं कि वर्ष 2023 के दूसरे हाफ में रुपया मजबूत हो सकता है, क्योंकि उम्मीद है कि तब तक केंद्रीय बैंक अपनी ब्याज दरों को उच्चतम स्तर पर ले जा चुके होंगे, और महंगाई से भी राहत मिल चुकी होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rupee vs Dollar 2023: 2022 में 10% टूटा रुपया, नए साल में कैसी रहेगी करेंसी की चाल, क्या है जानकारों की राय? #BusinessDiary #National #RupeeVsDollarForecast2023 #DollarVsRupee #RupeeAndDollar #DollarToRupeeIn2023 #RupeeIn2023 #SubahSamachar