Yamuna Nagar News: सब काम छोड़ गोवंशों की मदद को दौड़ते कदम...

घर हो या नौकरी, बेशक व्यापार। गोवंश की सुरक्षा और मदद के लिए कदम अपने आप चल पड़ते हैं। जी हां, यहां जिक्र हो रहा है गोसंवर्धन न्यास के सदस्यों का। ये घर, नौकरी और व्यापार से समय निकाल निस्वार्थ भाव से गोसेवा में जुटे हैं। इनके कामों में बेसहारा गायों और गोवंश का चारा पहुंचाने और बीमारी से बचाने में सहारा बनना शामिल है। यही नहीं इन गायों और गोवंश के हक में सरकार और प्रशासन तक मांगें पहुंचाने में भी से पीछे नहीं हटते, बल्कि बेजुबानों की आवाज भी बुलंद करते हैं।गो संवर्धन न्यास के अध्यक्ष रोहित चौधरी ने बताते हैं कि गायों और गोवंश के संरक्षण, संवर्धन और सेवा ही उनका उद्देश्य है। इसी मकसद के लिए दो दशक से पदाधिकारी दिन-रात जुटे हैं। गोशालाओं और गलियों-सड़कों पर बेसहारा गायों को चारा पहुंचाने और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए हर समय निस्वार्थ भाव से अग्रणी रहते हैं। उनकी मांग है कि सरकार और प्रशासन गायों और गोवंश को गोचरान भूमि समेत उनके हक दे, जिसकी मांग संगठन उठा रहा है।नगर संयोजक दीक्षित ने बताया कि लंपी वायरस की चपेट में आई बेसहारा गायों को बचाने के लिए संगठन के लोगों ने दो माह दिन-रात काम किया। इसमें वायरस से बचाव को अलग टीमें बना गायों और गोवंशों को खुराक और रोटी देने के साथ-साथ स्प्रे भी किया। ये सेवा देख शहरवासी भी जुड़े। उन्होंने उन्हें गायों और गोवंश के लिए रोटियां दीं।कोषाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि गाय और गोवंश पूजनीय हैं, इसके बाद भी वह गलियों-सड़कों पर छोड़ा जा रहा है। इससे उनके जीवन पर संकट के साथ मार्गों पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी खतरा होता है, इसलिए सरकार और प्रशासन को गाय और गोवंश को पूजनीय मानने वालों की आस्था का ख्याल रखते हुए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए।जिला संयोजक विवेक बोहता ने बताया कि गायों और गोवंश के लिए अपने स्तर पर हर संभव सेवा का प्रयास रहता है। इनके लिए सरकारी स्तर पर बड़े स्तर पर व्यवस्था किए जाने की जरूरत है। इसके लिए समय समय पर सरकार और प्रशासन से मांग भी कर चुके हैं और आगे भी गायों और गोवंश के हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Other



Yamuna Nagar News: सब काम छोड़ गोवंशों की मदद को दौड़ते कदम... #Other #SubahSamachar