Run For Unity: एकता की राह पर कदम, मेरठ में रन फॉर यूनिटी में अधिकारी दौड़े
मेरठ में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा। दौड़ की शुरुआत एडीजी भानु भास्कर ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल, डीआईजी कलानिधि नैथानी, पीटीएस डीआईजी पूनम, डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एसएसएफ कमांडेंट डॉ. महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी दौड़ में हिस्सा लिया। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 31 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ दौड़ रिजर्व पुलिस लाइंस मैदान से शुरू होकर गेट नंबर 03, अम्बेडकर चौराहा, मेघदूत पुलिया, ईव्ज चौराहा, बच्चा पार्क, शिव चौक, कचहरी, कमिश्नर चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि एक राष्ट्र, एक भावना और एकता के संकल्प को मजबूत बनाना ही आज के दिन का उद्देश्य है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 11:59 IST
Run For Unity: एकता की राह पर कदम, मेरठ में रन फॉर यूनिटी में अधिकारी दौड़े #CityStates #Meerut #RunForUnityMeerut #SardarPatelJayanti #NationalUnityDay #PoliceLineEvent #रनफॉरयूनिटीमेरठ #सरदारपटेलजयंती #राष्ट्रीयएकतादिवस #पुलिसलाइनकार्यक्रम #SubahSamachar
