Wedding Invitation: सबसे पहले किन्हें देना चाहिए शादी का निमंत्रण कार्ड? जानें क्या कहते हैं नियम
Wedding Invitation Card: शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जैसे ही शादी तय होती है, पूरे परिवार में उत्साह की एक लहर दौड़ जाती है। सभी चाहते हैं कि शादी का आयोजन बिना किसी रुकावट और धूम-धाम से संपन्न हो। शादी की सजावट, खानपान और अन्य तैयारियों पर ध्यान देने के साथ शादी का न्योता देना भी एक विशेष कार्य माना जाता है। अक्सर लोग निमंत्रण कार्ड देने को एक सामान्य प्रक्रिया मान लेते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे विशेष महत्व दिया गया है, जिसके अनुसार यदि कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को पहले निमंत्रण दिया जाए, तो विवाह कार्यक्रम में आने वाली संभावित अड़चनें टल सकती हैं और समारोह शुभता के साथ पूरा होता है। आइए जानते हैं सबसे पहले शादी का निमंत्रण किन्हें देना चाहिए। Vastu Tips:अगर चाहते हैं कि मिले पूजा का पूरा फल, तो अभी मंदिर से निकाल दें ये चीजें
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 12:26 IST
Wedding Invitation: सबसे पहले किन्हें देना चाहिए शादी का निमंत्रण कार्ड? जानें क्या कहते हैं नियम #Religion #National #Predictions #WeddingInvitation #InvitationCards #WeddingCards #WeddingInvitationCardRules #SubahSamachar