Kangra News: रसूख के आगे नियमों की वलि, वीआईपी के लिए खोली सड़क दो दिन में ही उखड़ी

नैहरनपुखर से नलेटी तक जिला मुख्य मार्ग पर समय से पहले वाहनों की आवाजाही शुरू होने से उखड़ गईं टाइलेंकरोड़ों की लागत से नवनिर्मित पुली और सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्तसंवाद न्यूज एजेंसीपरागपुर (कांगड़ा)। नैहरनपुखर से नलेटी तक जिला मुख्य मार्ग के निर्माण में बरती गई भारी लापरवाही और वीआईपी संस्कृति ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। इस सड़क पर टाइलें डालीं गई हैं और विभाग ने मेटीरियल सेट न होने के कारण 8 जनवरी तक इसे बंद रखने का आधिकारिक फैसला लिया था, लेकिन अचानक किसी विशेष व्यक्ति की सुविधा के लिए रविवार दोपहर को मार्ग को खोल दिया गया। नियमों को ताक पर रखकर दी गई इस ढील के बाद दोपहर तीन बजे तक छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही धड़ल्ले से जारी रही, इस कारण करोड़ों की लागत से नवनिर्मित पुली और सड़क का बड़ा हिस्सा बुरी तरह उखड़ गया।भारी नुकसान को देखते हुए प्रशासन को रविवार दोपहर बाद इस मार्ग को फिर से बंद करना पड़ा। विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार 31 दिसंबर 2025 तक सड़क की स्थिति काफी कमजोर थी और मेटीरियल को पूरी तरह सेट होने के लिए पर्याप्त समय चाहिए था, लेकिन किसी रसूखदार को लाभ पहुंचाने के चक्कर में जब बैरिकेड हटाए गए तो देखा-देखी अन्य वाहन भी सड़क पर उतर आए। स्थानीय ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि वीआईपी कल्चर के चक्कर में सड़क समय से पहले न खोली जाती तो नैहरनपुखर के पास बनी पुली और हार क्षेत्र की सड़क पर डाली टाइलें नहीं उखड़तीं।अब क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी तीखी बहस छिड़ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसके दबाव में आकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। कोट्स..- इस सड़क पर केवल छोटे वाहन ही चलाए जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद बड़े वाहन भी इस मार्ग से गुजरने लगे। अभी सड़क पर लगाया गया मेटीरियल पूरी तरह सेट नहीं हुआ था, इस कारण नाली धंस गई और सड़क उखड़ी है। फिलहाल सड़क खोलने की अनुमति 8 जनवरी तक ली गई है। - बलबीर सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, मंडल परागपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: रसूख के आगे नियमों की वलि, वीआईपी के लिए खोली सड़क दो दिन में ही उखड़ी #RulesAreOvershadowedByInfluence #RoadOpenedForVIPsCrumblesWithinTwoDays #SubahSamachar