Tehri News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरार

समस्या के समाधान के लिए तहसील पहुंचे ग्रामीण, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन बोले, ब्लास्टिंग से पैदल मार्ग और पेयजल योजनाएं भी हो रही हैं क्षतिग्रस्तनरेंद्रनगर (टिहरी)। ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत सुरंग निर्माण के लिए की जा रही ब्लास्टिंग से ग्रामसभा लोडसी के बलियाखान तोक के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग से उनके आवासीय भवनों पर दरारें पड़ रही है जो लगातार चौड़ी होती जा रही है। परेशान ग्रामीण बुधवार को नरेंद्रनगर तहसील पहुंचे। समस्या के बारे में एसडीएम आशीष घिल्डियाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण उनके मकान ही नहीं बल्कि पैदल मार्ग और पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार रेल विकास निगम और स्थानीय प्रशासन को स्थिति से अवगत कराने के बावजूद केवल औपचारिक निरीक्षण तक ही सीमित रखा गया। अभी तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भवनों को हुए नुकसान का वैज्ञानिक तरीके से आकलन नहीं कराया गया। प्रभावित मकानों के स्वामियों को मुआवजा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 25 जनवरी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे रेल परियोजना के कार्य को रोकने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन पर संजय प्रसाद, राधेश्याम, विमला देवी, विनीता देवी, दीपा देवी, कविता देवी, प्रेमलाल, विक्रम मेहर, शिवप्रसाद, दिनेश प्रसाद, मंगल प्रसाद के हस्ताक्षर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरार #Rshikesh-karnaprayaagRelPariyojanaKeeBlaastingSeMakaanonMeinAaeeDaraar67/5 #000BlastingForTheRishikesh-KarnprayagRailProjectHasCausedCracksInHouses. #SubahSamachar