RRB RPF Admit Card: आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी, 13 नवंबर से होगी परीक्षण की शुरुआत

RRB RPF PET/PMT Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 भर्ती के शारीरिक क्षमता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत और योग्य उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन कॉल लेटर्स में परीक्षा की तारीख, समय और स्थान की जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 परीक्षा 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। सीबीटी परीक्षा का परिणाम 19 जून को जारी हुआ था, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा (CBT) पास की थी वे अब चयन प्रक्रिया के अगले चरणों PET, PMT और दस्तावेज सत्यापन (DV) में शामिल हो सकते हैं। PET और PMT पास करने वाले उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन उसी दिन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी दो स्वयं-सत्यापित प्रतियां लेकर आना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RRB RPF Admit Card: आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट का प्रवेश पत्र जारी, 13 नवंबर से होगी परीक्षण की शुरुआत #GovernmentJobs #National #RrbRpfConstable #Rrb #AdmitCard #SubahSamachar