RPSC Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 3200+ स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती शुरू, B.Ed वालों के लिए मौका
RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल व्याख्याता (1st Grade Teacher) के 3225 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से 12 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। किस विषय में कितनी भर्तियां इस भर्ती के तहत कुल 27 विषयों में प्राध्यापक और कोच के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुछ प्रमुख विषयों में पदों की संख्या इस प्रकार है: विषय पदों की संख्या हिंदी 710 कॉमर्स 430 पॉलिटिकल साइंस 330 भूगोल (Geography) 270 अंग्रेजी 307 इतिहास (History) 170
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:47 IST
RPSC Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 3200+ स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती शुरू, B.Ed वालों के लिए मौका #GovernmentJobs #National #Rpsc1stGradeTeacherVacancy2025 #Rpsc #RajasthanTeacherVacancy2025 #SubahSamachar