RPF SI Result 2025: आरआरबी ने आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम किया घोषित, कटऑफ भी जारी; तुरंत करें चेक

RPF SI Result 2025 OUT: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लंबे इंतजार के बाद आरपीएफ एसआई का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.inपर जाकर चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 452 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 2 से 13 दिसंबर 2024 के बीच हुई थी परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), उसके बाद आयोजित फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किया है। यह परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, जबकि शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण 22 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच संपन्न हुए थे। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर इस्तेमाल करना होगा। रिजल्ट के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की गई है, जिसमें कैटेगरीवार न्यूनतम अंक देखे जा सकते हैं। RPF SI Result 2025 Cut Off Marks:कटऑफ मार्क्स श्रेणी पुरुष उम्मीदवार (कटऑफ अंक) महिला उम्मीदवार (कटऑफ अंक) सामान्य (UR) 78.78643 76.58801 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 76.27743 73.80667 अनुसूचित जाति (SC) 72.42401 68.09148 अनुसूचित जनजाति (ST) 69.36729 66.68486 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 76.39387 73.42121 450 अभ्यर्थियों का हुआ चयन कुल 384 पुरुष अभ्यर्थी और 66 महिला अभ्यर्थी अंतिम सूची में चयनित किए गए हैं। साथ ही, महिला वर्ग में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की एक-एक सीट दो गर्भवती महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई है। ये दोनों उम्मीदवार अपने-अपने समुदाय की मेरिट सूची में शामिल हैं, किंतु उनका PET/PMT परीक्षण लंबित होने के कारण उनकी नियुक्ति फिलहाल स्थगित की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 07:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RPF SI Result 2025: आरआरबी ने आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम किया घोषित, कटऑफ भी जारी; तुरंत करें चेक #GovernmentJobs #National #RpfSiResult2025 #SubahSamachar