Noida News: रॉयल्स क्लब ने 24 रन से जीता मैच
नोएडा(संवाद)। सेक्टर 115 स्थित रन भूमि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रन भूमि वीकडे लीग सीजन 20 के लीग मैच में रॉयल्स क्रिकेट क्लब (आरसीसी) ने रोलिंग 40स को कड़े मुकाबले में 24 रनों से हराकर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी रोलिंग 40स की टीम 20 ओवर में 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए हिमांशु चावला को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:37 IST
Read More:
Royals Club won the match by 24 runs
Noida News: रॉयल्स क्लब ने 24 रन से जीता मैच #RoyalsClubWonTheMatchBy24Runs #SubahSamachar