Royal Enfield Himalayan 450: आरई हिमालयन 450 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा

परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर चेन्नई स्थिति Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल Himalayan का एक बड़ा पावरफुल मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग Royal Enfield Himalayan 450 (रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एलसी) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार, स्पाई तस्वीरों से बाइक के नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा हुआ है। स्पाई तस्वीर से खुलासा लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में बड़ा सिंगल पॉड सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। Himalayan 411 मॉडल एक छोटे LCD डिस्प्ले के साथ छोटे एनालॉग टैकोमीटर, फ्यूल मीटर, डिजिटल कंपास और एक सर्कुलर ट्रिपर नेविगेशन स्क्रीन के साथ एक एनालॉग स्पीडो के साथ आता है। वहीं, Himalayan 450 बाइक में राइडर की तरफ झुका हुआ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंजन और पावर Royal Enfield Himalayan 450 की इंजन स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस बाइक में 450cc का इंजन मिलने की संभावना है। यह इंजन 30 bhp का पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। बाइक की स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि Himalayan 450 में फ्रंट एक्सल पर शोवा का यूएसडी फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिल सकता है। साइज और ब्रेकिंग नई Royal Enfield Himalayan 450 बाइक के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 2190 mm, चौड़ाई 840 mm और ऊंचाई 1360 mm होगी। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मिलेगा। बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील मिलेंगे। अनुमानित कीमत और मुकाबला रॉयल एनफील्ड ने Himalayan 450 की लॉन्चिंग की तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई Royal Enfield Himalayan 450 को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। Royal Enfield Himalayan 450 बाइक का मुकाबला KTM 390 Adventure, BMW 310 GS, Yezdi बाइक्स और अपकमिंग Hero 450 ADV से होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Royal Enfield Himalayan 450: आरई हिमालयन 450 टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा #BikeDiary #Automobiles #National #RoyalEnfieldHimalayan450 #RoyalEnfield #SubahSamachar