Faridabad News: रॉयल डीसी इलेवन ने मूनलाइट पैंथर को हराया
फरीदाबाद। रविंदर फागना क्रिकेट भूमि मैदान में मंगलवार को सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉर्पोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में रॉयल डीसी इलेवन ने मूनलाइट पैंथर को हरा दिया। डीसी इलेवन ने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया। 20 ओवर के मुकाबले में मूनलाइट पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई डीसी इलेवन ने महज 18.1 ओवर में 172 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मूनलाइट की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डीसी इलेवन की ओर से आदित्य ने पांच विकेट अपने नाम किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल डीसी इलेवन ने 172 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से विवेक सिंह ने 55 रन बनाए। मूनलाइट पैंथर्स की ओर से विवेक सिंह ने तीन विकेट लिए। आदित्य को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:54 IST
Faridabad News: रॉयल डीसी इलेवन ने मूनलाइट पैंथर को हराया #RoyalDCXIDefeatedMoonlightPanther #SubahSamachar
