काशी में रूट डायवर्जन: देव दीपावली...घाट की तरफ जाने वाले मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन, इन रास्तों पर सहूलियत

देव दीपावली के दौरान वाराणसी में लाखों श्रद्धालु और पर्यटकों के आने की संभावना को देख यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दूसरे जिलों से आने वाले बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। गाजीपुर, मऊ, आज़मगढ़, जौनपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और प्रयागराज की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जो रिंग रोड, रखौना अंडरपास और एनएच से होकर जाएंगे। जबकि शहर में 22 प्रमुख स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक और डायवर्जन लागू रहेगा। यह व्यवस्था पांच नवंबर को लागू की जाएगी। मैदागिन से गोदौलिया के बीच कोई वाहन नहीं चलेंगे। गोदौलिया चौराहा से पांडेय हवेली, सोनारपुरा से अस्सी मार्ग पर दोपहर दो से रात आठ बजे तक संचालन बंद रहेगा। भदऊ चुंगी से नमो घाट राजघाट से सूजाबाद चौकी तक वाहनों का संचालन दोपहर एक बजे रोक दिया जाएगा। सामनेघाट पुल पर लंका की तरफ दोपहर एक बजे से वाहनों का संचालन नहीं होगा। जबकि मालवाहक वाहनों को 11 बजे ही रोक दिया जाएगा। सूजाबाद, भदऊ चुंगी, लाट भैरव, जलालीपुर, गोलगड्डा, लकड़मंडी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, लहुराबीर, बेनिया, रामापुरा, गोदौलिया, लक्सा, सोनारपुरा, अग्रवाल, ब्रॉडवे, पद्मश्री, बैंक ऑफ बड़ौदा, नगवा और सामने घाट क्षेत्र से किसी भी प्रकार के वाहनों को घाटों की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी में रूट डायवर्जन: देव दीपावली...घाट की तरफ जाने वाले मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन, इन रास्तों पर सहूलियत #CityStates #Varanasi #RouteDiversionInVaranasi #DevDiwali2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar