Hamirpur (Himachal) News: दिवाली पर विशेष बसों के रूट कोड जारी, ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे यात्री
हमीरपुर। दिवाली पर बाहरी राज्यों से अपने घर आने वाले लोगों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) विशेष बसें चलाएगा। एचआरटीसी हमीरपुर मंडल की ओर से विशेष बसों का प्रबंध करना शुरू कर दिया है। यात्री ऑनलाइन भी बसें बुक कर सकेंगे। इसके लिए बसों के रूट कोड जारी कर दिए गए हैं। रूट कोड को एचआरटीसी के पोर्टल पर सर्च कर यात्री आसानी से रूट के स्टेशन को जान सकेंगे। निगम के हमीरपुर मंडल के तहत छह डिपो हैं। इसमें हमीरपुर, बिलासपुर, नालागढ़, ऊना, देहरा और संसारपुर टैरेस शामिल हैं। हमीरपुर डिपो की ओर से सात विशेष बसें चंडीगढ़ के लिए लगाई जाएंगी। ये बसें 17 अक्तूबर से गंतव्य की ओर रवाना होंगी। हमीरपुर डिपो की ओर से विशेष बसों के संचालन की समय सारिणी बनाई जा रही है। वहीं बिलासपुर डिपो की ओर से बसों की समय सारिणी बनाई गई है। इसे मंडल हमीरपुर से साझा किया गया। वहीं अन्य डिपो की ओर से समय सारिणी और बसों की संख्या की जानकारी मंडल से साझा की जा रही है।दिवाली पर बाहरी राज्यों में नौकरी और शिक्षा के लिए गए लोग वापस अपने घरों को लौटते हैं। इस दौरान काफी भीड़ होती है। हर साल निगम प्रबंधन की ओर से विशेष पर्वों पर विशेष बसें चलाई जाती हैं। विशेष बसों से निगम प्रबंधन की आय में भी इजाफा होगा और लोगों को भी सुविधा मिलेगी। बरसात के मौसम में मंदी का दौर झेल रही परिवहन निगम की बसों में काफी भीड़ रहेगी। कोड डालकर जान सकेंगे यात्री बस का रूटएचआरटीसी की ओर से ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कोड की सुविधा दी गई। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान कोड डालने पर यात्री को बस का रूट मिल जाएगा। यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग के दौरान रूट ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे यात्रियों को समय पर बस सुविधा मिल सकेगी।बिलासपुर डिपो की ओर से लगाई गई बसें17 अक्तूबर को 2:55 बजे रूट कोड 401721 वाली बस चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए चलेगी। उसके बाद 401722 कोड वाली बस 3:30 बजे, 401723 कोड के साथ 4:30 बजे, 401724 कोड के साथ 5:15 बजे, 401892 कोड के साथ 8:35 बजे चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए बिलासपुर डिपो की बस चलेगी। 18 अक्तूबर को चंडीगढ़ से हमीरपुर 401730 कोड के साथ 1:40 बजे बस चलेगी। वहीं 401731 कोड के साथ 2:30 बजे, 401732 कोड के साथ 3:20 बजे, 401733 कोड 4:15 बजे, 401734 कोड 5:15 बजे और 401892 कोड वाली बस रात 8:35 बजे चलेगी। दिल्ली से हमीरपुर (सुजानपुर) के लिए 401693 कोड वाली बस रात को 8:46 बजे, 401691 कोड वाली बस 9:30 बजे, 401930 कोड वाली रात 9:50 बजे आएगी। दिल्ली से ज्वालाजी के लिए 401699 कोड वाली बस 9:08 बजे चलेगी। दिल्ली से जाहू के लिए रात 8:35 बजे कोड 401698 बस चलेगी। वहीं 19 अक्तूबर को चंडीगढ़ से हमीरपुर 401721 कोड वाली बस दोपहर 2:55 बजे, कोड 401722 पर 3:30 बजे, कोड 401723 पर 4:30 बजे और रूट कोड 401892 पर 8:35 बजे पर बस चलेगी। रूट कोड 401933 पर दिल्ली से हमीरपुर रात 8:20 बजे, रूट कोड 401934 पर दिल्ली से सरकाघाट 8:50 बजे, रूट कोड 401932 पर हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए सुबह 5:40 बजे बस चलेगी।एचआरटीसी मंडल हमीरपुर की ओर से दिवाली के लिए विशेष बसों की सुविधा दी जा रही है। मंडल के तहत आते डिपो से रूट संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है।-राजकुमार पाठक, मंडलीय प्रबंधक, एचआरटीसी मंडल हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 23:03 IST
Hamirpur (Himachal) News: दिवाली पर विशेष बसों के रूट कोड जारी, ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे यात्री #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar