Ropeway in Varanasi: रोपवे के दूसरे चरण की सुरक्षा की जांच के लिए शुरू हुई लोड टेस्टिंग, जल्द शुरू होगा संचालन
नए साल से चालू होने वाले रोपवे के दूसरे चरण की सुरक्षा की जांच के लिए लोड टेस्टिंग शुरू हो गई है। एक बार फिर से ट्रॉली कार की आवाजाही शुरू हो गई है। दिन में कई बार ट्रॉली कार को चलाकर चेक किया जा रहा है। दूसरे चरण की टेस्टिंग पूरी होने के बाद रोपवे की सभी 148 ट्रॉली कार का लोड रोप पर डाला जाएगा। टेस्टिंग का काम पूरा होने के बाद इसका संचालन शुरू होने की उम्मीद है। सूर्यादय से सूर्यास्त के बीच ट्रॉली कार पर नीले रंग का पर्दा डालकर टेस्ट चल रहा है। लोड टेस्टिंग का काम तीन चरणों में पूरा होगा। इसके बाद इसे आम जनता के लिए समर्पित किया जाएगा। इससे गोदौलिया से कैंट तक 3.85 किलोमीटर की दूरी मात्र 16 मिनट में पूरी होगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से शहर में आम जन मानस के आवागमन के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के तहत रोपवे का विकास किया जा रहा है।पहले रोपवे की स्थापना का प्रमोटर एनएचएलएमएल (नेशनल हाइवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) है। इसके लिए संस्था मेसर्स विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड और स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट की मदद ले रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:05 IST
Ropeway in Varanasi: रोपवे के दूसरे चरण की सुरक्षा की जांच के लिए शुरू हुई लोड टेस्टिंग, जल्द शुरू होगा संचालन #CityStates #Varanasi #RopewayInVaranasi #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar
