Roorkee: रोडवेज बस की टक्कर से बीएसएम कॉलेज के दो छात्रों की मौत, एक हायर सेंटर रेफर, घर जाते समय हुआ हादसा
रुड़की में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया।रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर घायल है। घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में है। जबकि रोडवेज बस के चालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सड़क दुर्घटना किन कारणों से हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है। दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में गम का माहौल है। अमृत और सोनी निवासी नन्हेड़ाअनंतपुर थाना भगवानपुर और तेलूराम उर्फ सूरज निवासी सालियर साल्हापुर कोतावली गंगनहर रुड़की बुधवार दोपहर बीएसएम स्कूल से छुट्टी होने के बाद एक बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे। तभी दोपहर दो बजे के करीब रामपुर चुंगी के पास पहुंचने पर सामने से आ रही रोडवेज बस से छात्रों की बाइक टकरा गई। जिसके बाद तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अमृत और तेलूराम उर्फ सूरज की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। Uttarakhand News:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,हरिद्वार से साबरमती के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जबकि सोनी को गंभीर हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के समय आसपास के लोगों ने रोडवेज बस को चारों ओर से घेर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर छात्रों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हुई है। जबकि तीसरे छात्र को गंभीर चोट है। रोडवेज चालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 19:26 IST
Roorkee: रोडवेज बस की टक्कर से बीएसएम कॉलेज के दो छात्रों की मौत, एक हायर सेंटर रेफर, घर जाते समय हुआ हादसा #CityStates #Dehradun #Roorkee #Uttarakhand #RoorkeeBmsCollege #StudentsDiedInRoadAccident #Accident #AccidentInRoorkee #SubahSamachar