खुलासा: फरीदाबाद के अल फलाह विवि में साजिश, बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 में मुज्जमिल और उमर ने रची आतंकी कहानी
दिल्ली बम धमाके और फरीदाबाद में मिले 2921 किलो विस्फोटक समेत आतंक की पूरी कहानी अल फलाह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 के कमरा नंबर 13 में रची जा रही थी। तीसरी मंजिल पर स्थित ये कमरा यहां कार्यरत डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब को अलॉट था। इसके बगल वाला कमरा दिल्ली धमाके में शामिल डॉ. उमर को अलॉट था, लेकिन उमर अपना कमरा छोड़कर मुज्जमिल के साथ ही रहता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:18 IST
खुलासा: फरीदाबाद के अल फलाह विवि में साजिश, बिल्डिंग नंबर 17 के रूम 13 में मुज्जमिल और उमर ने रची आतंकी कहानी #CityStates #DelhiNcr #AlFalahUniversity #DelhiBlast #Ats #SubahSamachar
