Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत
रोहतास। जिले के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंगलवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिलौथू प्रखंड के सरैया गांव निवासी राजेश राम उर्फ नन्हक राम के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार तथा विनोद गोंड के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी कंचनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें-Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा घटना की जानकारी मिलते ही धौड़ाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, अज्ञात वाहन व चालक की पहचान के लिए एनएच-19 पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-19 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। शिकायतों के बावजूद सड़क पर वाहन गति नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:03 IST
Bihar News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharPolice #BiharNews #SubahSamachar
