Rohtak: बंसीलाल विवि की प्राध्यापिका का चलती स्कूटी पर छीना पर्स, गिरने से घायल, दो युवकों ने की वारदात

हरियाणा के रोहतक में भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला प्राध्यापिका डॉक्टर मीरा का चलती स्कूटी पर शहर के माता दरवाजा के नजदीक दो स्कूटी सवार युवकों ने झपटा मारकर पर्स छीन लिया। झपटमारी में संतुलन बिगड़ने महिला प्राध्यापिका व स्कूटी चला रहा उसका चाचा शमशेर गिर गए। जबकि स्कूटी सवार दोनों झपटमार मौके से फरार हो गए। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर मीरा ने दी शिकायत में बताया कि वह खरक जाटान-बैंसी गांव की रहने वाली है। साथ ही चौधरी बंसीलाल विवि भिवानी में प्राध्यापिका है। मंगलवार को शाम करीब पौने छह बजे अपने चाचा शमशेर सिंह के साथ रोहतक आई थी। चमेली मार्केट से माता दरवाजा होते हुए कच्चा चमारिया रोड की ओर जा रहे थे। स्कूटी उसका चाचा चला रहा था, जबकि वह पीछे बैठी थी। रास्ते में चौक पर सफेद रंग की स्कूटी पर दो युवक आए और झपटा मारकर उसका पर्स छीन लिया। इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और महिला प्राध्यापिका व उसका चाचा गिरने से घायल हो गए। आरोपी स्कूटी सवार मौके से फरार हो गए। तेज गति होने के कारण आरोपियों की स्कूटी का नोट नहीं किया जा सका। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन कर अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: बंसीलाल विवि की प्राध्यापिका का चलती स्कूटी पर छीना पर्स, गिरने से घायल, दो युवकों ने की वारदात #Crime #Rohtak #Haryana #BansilalUniversity #HaryanaNews #RohtakNews #CrimeNews #PurseSnatching #Snatching #SubahSamachar