IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 117 रन पर सिमटी तो भड़के रोहित शर्मा, बल्लेबाजों को बताया कसूरवार
विशाखापट्टनम में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा यह विकेट 10 विकेट से हार वाली नहीं थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और अक्षर पटेल ही 25 रन के आंकड़े को पार कर पाए। जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर अपने विकेट गंवाए हैं उस पर रोहित शर्मा ने अफसोस जताया है। उन्होंने बल्लेबाजों को ही इस हार का कसूरवार बताया है। भारतीय कप्तान के मुताबिक, अगर नियमित अंतराल पर विकेट नहीं गिरते तो ज्यादा रन बन सकते थे। लगातार विकेट गिरने से ही टीम इंडिया मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 20:48 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 117 रन पर सिमटी तो भड़के रोहित शर्मा, बल्लेबाजों को बताया कसूरवार #CricketNews #International #RohitSharma #TeamIndia #MitchellStarc #MitchellMarsh #TravisHead #IndiaVsAustralia #IndVsAus #SubahSamachar