IND vs SL: कप्तान रोहित बोले- टी20 से संन्यास का कोई इरादा नहीं, आईपीएल के बाद देखा जाएगा

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनका टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट पर भी बड़ा अपडेट दिया है।रोहित ने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप लगातार मैच खेलते रहें। आपको तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देना पड़ता है। मैं भी उन्हें खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है। मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है। इसके साथ ही रोहित ने बताया कि नेट्स में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हो रही थी। इस वजह से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई भारत की टी20 टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है और इस फॉर्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को देना चाहता है। टी20 विश्व कप के बाद भारत ने दो टी20 सीरीज खेली हैं और दोनों में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया। दोनों सीरीज में हार्दिक पांड्या ने ही टीम इंडिया की कप्तानी की। इसके बाद माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूर्व उपकप्तान लोकेश राहुल को भी भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है और इनकी जगह चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SL: कप्तान रोहित बोले- टी20 से संन्यास का कोई इरादा नहीं, आईपीएल के बाद देखा जाएगा #CricketNews #National #RohitSharma #JaspritBumrah #IndVsSl #SubahSamachar