Mandi News: रोहित पालसरा बने एबीवीपी सरकाघाट इकाई के अध्यक्ष
सरकाघाट (मंडी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सरकाघाट इकाई की नई कार्यकारिणी का बुधवार को गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से रोहित पालसरा को इकाई अध्यक्ष और अमन को इकाई मंत्री चुना गया। इकाई उपाध्यक्ष राहुल राणा, अक्षय, मांसी, अखिल, विशाल, इकाई सहमंत्री श्रुति, समीक्षा, शुभु पटियाल, अनिश, पीयूष को बनाया गया। सोशल मीडिया संयोजक आदित्य, एसएफएस संयोजक पंकज चौहान, साक्षी, एफएफडी संयोजक दीक्षित शर्मा, आयुष ठाकुर, प्रिया, आरकेएम संयोजक रिया, अंशिता और कोषाध्यक्ष राहुल चंदेल को बनाया गया। विभागीय प्रमुख में रिधिमा, मंजू, मोहित, पंकज, स्पर्श, शिवानी, अश्वनी, प्रशांत, उमेश, पीयूष, ऋषि राज को बनाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 23:34 IST
Mandi News: रोहित पालसरा बने एबीवीपी सरकाघाट इकाई के अध्यक्ष #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
