पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में गोलीबारी? रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, वायरल हुआ धमकी वाला पोस्ट
कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोलीबारी की घटना की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर पर यह हमला रोहित गोदारा गैंग ने किया है और एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा गैंग ने पोस्ट में जान से मारने की धमकी भी दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:57 IST
पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर कनाडा में गोलीबारी? रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, वायरल हुआ धमकी वाला पोस्ट #Entertainment #National #RohitGodaraGang #PunjabiSingerTejiKahlon #EjiKahlonFiringCase #FiringOnTejiKahlon #रोहितगोदारागैंग #पंजाबीसिंगररोहितकहलों #SubahSamachar