Rohini Acharya Viral Video: रोहिणी ने फोन पर किसे सुनाया? वायरल हुआ वीडियो
रोहिणी आचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक पत्रकार की क्लास लगाती सुनाई दे रही हैं. रोहिणी ने बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।रोहिणी आचार्य ने बातचीत का वीडियो अपने एक्स हैंडल और फेसबुक से शेयर किया है. फोन पर जिस व्यक्ति से वोबात कर रही हैं वोबिहार के वरिष्ठ पत्रकारहैं. रोहिणी ने बातचीत में पत्रकार से सवाल किया, "आप येबताएं कि बेटियों को कितना घंटा और कितने दिन मायके में रहना चाहिए इसका हिसाब बताइए". बातचीत में रोहिणी ने पत्रकार से कहा कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थीं.बातचीत का वीडियो रोहिणी ने शेयर किया है।रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा है, "जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए. लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए. पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 17:27 IST
Rohini Acharya Viral Video: रोहिणी ने फोन पर किसे सुनाया? वायरल हुआ वीडियो #IndiaNews #National #RohiniAcharya #TejashwiYadav #KanhaiyaBhelari #SanjayYadav #RohiniAcharyaViralVideo #LaluPrasadYadav #RashtriyaJanataDal #RohiniAcharyaAlegationOnTejashwiYadav #RohiniAcharyaKidneyControversy #KanhaiyaBhelariVideoCall #SubahSamachar
