सोनभद्र में मजदूरों पर गिरी चट्टान: 2012 में हुआ था इसी तरह का हादसा, 12 की गई थी जान; सुरक्षा पर सवाल

ओबरा थाना क्षेत्र के राजकीय पीजी काॅलेज के पास खदान दरकने की घटना ने फरवरी 2012 में शारदा मंदिर के पास हुए हादसे की याद ताजा कर दी है। उस समय भी गहरी खदान का एक हिस्सा दरकने से 12 की मौत हो गई। हादसे के 24 घंटे के भीतर नौ शव निकाल लिए गए थे लेकिन शेष तीन शव कई दिन तक राहत कार्य चलाकर पूरी तरह मलबा हटाने पर बरामद हुए थे। वर्ष 2012 में 17 फरवरी को दर्दनाक हादसा हुआ था। घटना के वक्त खदान में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर निकासी का काम चल रहा था। उसी दौरान हादसे के एक छोर पर मौजूद हाइटेंशन टावर गिर पड़े। इससे खदान का एक हिस्सा भरभराकर ढह गया और उसमें कुल 12 मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सोनभद्र में मजदूरों पर गिरी चट्टान: 2012 में हुआ था इसी तरह का हादसा, 12 की गई थी जान; सुरक्षा पर सवाल #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar