Robert Lewandowski: स्टार फुटबॉलर लेवानदॉस्की ने बार्सिलोना से विदाई के संकेत दिए? कहा- नहीं पता आगे कहां...
एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानदॉस्की का भविष्य अब निर्णायक दौर में पहुंचता नजर आ रहा है। जनवरी ट्रांसफर विंडो के करीब आते ही उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मौजूदा सीज़न के अंत में उनका करार खत्म हो रहा है और ऐसे में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या पोलैंड के इस दिग्गज स्ट्राइकर का सफर कैंप नू में अब समाप्ति की ओर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:08 IST
Robert Lewandowski: स्टार फुटबॉलर लेवानदॉस्की ने बार्सिलोना से विदाई के संकेत दिए? कहा- नहीं पता आगे कहां... #Football #International #RobertLewandowskiFuture #BarcelonaTransferNews #LewandowskiContractSituation #SaudiProLeagueInterest #MlsChicagoFire #FerranTorresRise #HansiFlickTactics #AnsuFatiReturn #SubahSamachar
