Kapurthala News: पीएसटीसीएल सब-स्टेशन में चार लाख की डकैती, कर्मचारियों को पीटकर पिलर से बांधा

पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड(पीएसटीसीएल-ट्रांसको) के सुल्तानपुर लोधी स्थित 220 केवी सब-स्टेशन में डकैती का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात करीब सवा 12 बजे 8-10 डकैतों ने सब-स्टेशन में तैनात कर्मी व गार्ड को पहले जमकर पीटा फिर पिलर से बांध दिया। डकैतों ने सब-स्टेशन के अंदर बैठकर ही पहले खूब शराब पी और फिर करीब चार लाख रुपये का बिजली सामान लूटकर भाग निकले। डकैतों ने कर्मचारियों के लंच बॉक्स व चाय बनाने का दूध भी साथ ले गए। तीन घंटे बाद दोनों कर्मियों ने रस्सी खोलकर जेई को सूचना दी। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के बयान पर केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है। सुल्तानपुर लोधी से करीब तीन किलोमीटर बाहरवार स्थित ट्रांसको सब-स्टेशन के जेई डेविड बवेजा ने बताया कि मंगलवार की रात सवा तीन बजे उन्हें डकैती की घटना के बारे में सूचना ड्यूटी पर तैनात एसएसए राजकुमार व गार्ड जसविंदर सिंह ने दी। राजकुमार व जसविंदर सिंह के अनुसार देर रात करीब सवा 12 बजे 8-10 लोग अचानक सब-स्टेशन में घुसे और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हें एक पिलर से बांध दिया फिर सभी आरोपी अपने साथ लाई शराब पीने लगे। इसके बाद इन लोगों ने आफिस में तांबे की तार, क्लंप व अन्य 10 से 12 सामान इकट्ठा कर लूट ले गए। डेविड बवेजा ने बताया कि आरोपी दोनों कर्मचारियों के लंच बॉक्स व दूध भी साथ ले गए। सूचना के बाद वह पहुंचे और थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को डकैती की कहानी पर आशंका है फिर भी केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि उन्हें गार्ड के पास सुरक्षा के लिए हथियार न होने की बात हजम नहीं हो रही है। उधर, जेई डेविड ने माना कि गार्ड के पास हथियार नहीं होता है। केवल एक टार्च व डंडा रहता है। इस दौरान लगभग चार लाख के सामान की लूट हुई है। लूट की गूंज सीएम दरबार तक सब-स्टेशन सुल्तानपुर लोधी में लूट की गूंज सीएम भगवंत सिंह मान के दरबार तक पहुंच गई है, क्योंकि पीएसटीसीएल के चेयरमैन ए. वेणुप्रसाद हैं, जोकि सीएम के ओएसडी भी है। उनके पास सूचना पहुंचते ही उन्होंने जालंधर रेंज के आईजी जीएस संधू से मामले पर बात की है। इसके बाद खुद आईजी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सुल्तानपुर लोधी पुलिस को वारदात की गुत्थी सुलझाने की हिदायत दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kapurthala News: पीएसटीसीएल सब-स्टेशन में चार लाख की डकैती, कर्मचारियों को पीटकर पिलर से बांधा #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #सुल्तानपुरलोधी #SultanpurLodhiNews #SultanpurLodhiNewsToday #KapurthalaNews #PunjabNews #PunjabLatestNews #SubahSamachar