Gorakhpur News: नए साल में सीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी, गोरखपुर-काठमांडू तक दौड़ेगी रोडवेज की बस

कवायद के एक वर्ष बाद शहरवासी रोडवेज की बस से काठमांडू की सैर कर सकेंगे। परिवहन निगम ने गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मांगा है। उम्मींद है कि नए साल में इस बस सेवा की सौगात मिल जाएगी। गोरखपुर-काठमांडू के बीच राप्तीनगर की एसी जनरथ बस चलाई जाएगी। बस को हाइटेक सुविधा से लैस कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके लिए भारत और नेपाल सरकार की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। परिवहन निगम ने परमिट भी जारी कर दिया है। निगम के अनुसार, गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा सोनौली और बुटवल के रास्ते चलाई जाएगी। इस सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मार्ग के नवनिर्माण के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी। सेवा शुरू होने से गोरखपुर से काठमांडू की राह आसान हो जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: नए साल में सीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी, गोरखपुर-काठमांडू तक दौड़ेगी रोडवेज की बस #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #Roadways #GorakhpurKathmanduBus #GorakhpurToKathmandu #गोरखपुरकाठमांडूबस #खुशखबर #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #SubahSamachar