Bareilly News: पीलीभीत हाईवे पर एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, खंती के पानी में घुसी, मची चीख-पुकार

बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रोडवेज बस एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर खंती में घुस गई। हादसा सिथरा गांव के पास हुआ। बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सवारियों को बस से बाहर निकाला। रक्षाबंधन के चलते बस खचाखच भरी थी। बस में 69 यात्री सवार थे। हादसे में पांच से अधिक यात्री मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस शनिवार सुबह सवारियों लेकर बरेली आ रही थी। बताया गया है कि हाफिजगंज क्षेत्र में सिथरा गांव के पास हाईवे पर गड्ढे हैं। गड्ढे में बस का पहिया जाने से उसका एक्सल टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे खंती में उतर गई। खंती में बारिश का पानी भरा था। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों व स्थानीय लोग जुट गए। शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। जिस खंती में बस उतरी थी, उसमें पानी था। उधरनपुर के पूर्व प्रधान सर्वेश गंगवार ने सवारियों को फंसा देख फार्म हाउस के लोहे का दरवाजा लाकर रखा। जिसके ऊपर से सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची। सवारियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पीलीभीत हाईवे पर एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, खंती के पानी में घुसी, मची चीख-पुकार #CityStates #Bareilly #RoadwaysBus #RoadAccident #BusAccident #SubahSamachar