Budaun News: बरेली-बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, छह से अधिक यात्री घायल

बरेली-बदायूं हाईवे पर रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव ढकिया गौंटिया के पास रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गए। हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार, बदायूं से बरेली की ओर जा रही रोडवेज बस में करीब 30 यात्री सवार थे। गांव ढकिया गौंटिया के करीब रोडवेज बस सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही 112 पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बाद में थाना बिनावर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिएअस्पताल भिजवाया। हादसे में बस सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे निजी एंबुलेंस से बरेली भेजा गया है। हादसे में बस और ट्रैक्टर दोनों वाहन तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: बरेली-बदायूं हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, छह से अधिक यात्री घायल #CityStates #Budaun #Bareilly #RoadAccident #BusAccident #SubahSamachar