Pauri News: पौड़ी में गड्ढा मुक्त नहीं हुईं सड़कें, डीएम ने लगाई फटकार
संवाद न्यूज एजेंसीपौड़ी। जिला मुख्यालय की सड़कें आज तक भी शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं। कई जगहों पर पैचवर्क में अनियमितता से गड्ढों से डामर फिर से उखड़ने लगा है। डीएम ने पौड़ी-कोटद्वार हाईवे का निरीक्षण कर कई जगहों पर गड्ढे होने, पैचवर्क में अनियमितता पाए जाने की पुष्टि की है। जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया है। बीते सोमवार देर शाम डीएम स्वाति एस भदौरिया ने हाईवे पर पैडुल कस्बे के समीप सड़क का निरीक्षण किया। पाया कि हाईवे पर अभी भी बीचोंबीच कई जगहों पर गड्ढों बने हुए हैं। डीएम ने लोनिवि की कार्यप्रणाली पर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने सभी एसडीएम व लोनिवि के अभियंताओं को मिशन मोड पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। बताया कि लोगों ने कई जगहों पर पैचवर्क पूरा नहीं होने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। कहा कि पैचवर्क के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह को पैचवर्क के कार्य शीघ्रता से पूरा करते हुए फोटो समेत रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:49 IST
Pauri News: पौड़ी में गड्ढा मुक्त नहीं हुईं सड़कें, डीएम ने लगाई फटकार #RoadsInPauriAreNotPothole-free #DMReprimands #SubahSamachar
