Noida News: गांवों में सुधरेंगी सड़कें-नालियां, बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी

विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने द्वारका विधानसभा के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनींअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी के गांवों को नए सिरे से विकसित करने की योजना है। सड़कें, नालियां, पेयजल व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए सरकार ने मेगा प्लान बनाया है। गांवों की जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने द्वारका विधानसभा के गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं समझीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। दरअसल, दिल्ली सरकार गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके लिए एलजी और मुख्यमंत्री की कई बार बैठकें हुई हैं। कपिल मिश्रा ने डाबरी, नसीरपुर, मंगलापुरी और सागरपुर गांवों का दौरा किया। उनके साथ स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने डाबरी से अपने दौरे की शुरुआत की। ग्रामीणों ने बताया कि एक दशक से गांव उपेक्षित हैं। टूटी चौपालें, खराब सड़कें, पानी की किल्लत और बंद स्ट्रीट लाइट्स रोजमर्रा की परेशानियां हैं। इस पर कपिल मिश्रा ने कहा कि यह स्थिति चिंताजनक है लेकिन अब हर समस्या का समय से पहले समाधान होगा। उन्होंने अधिकारियों को सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए सख्त निर्देश दिए।सागरपुर पार्क में फिर से होगी छठ पूजासागरपुर में ग्रामीणों ने बंद पड़े छठ घाट का मुद्दा उठाया। कपिल मिश्रा ने कहा कि सात साल बाद इस बार सागरपुर पार्क में छठ पूजा फिर शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार से बात कर नहर किनारे एक अस्थायी छठ घाट बनाने का फैसला किया है। इस साल छठ पूजा भव्य रूप से मनाया जाएगा। पिछले दस साल से उपेक्षित दिल्ली के गांव अब नए कलेवर में दिखेंगे। सरकार हर चौपाल, गली, खेत और जलाशय को संवारेगी। सेवा पखवाड़े में सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम होंगे। गांव की समस्याएं तेजी से हल की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गांवों में सुधरेंगी सड़कें-नालियां, बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी #RoadsAndDrainsWillImproveInVillages #BasicAmenitiesWillBeAvailable #SubahSamachar