सड़क सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, एक जीवनशैली : : सुरेश

यातायात नियमों की पालना कर रोकी जा सकती हैं कई दुर्घटनाएंट्रैफिक जागरूकता अभियान में एएसआई ने छात्रों को दी जानकारीसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि इनमें से अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन कर रोकी जा सकती हैं। सड़क सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं है, यह एक जीवनशैली है जो हमें और हमारे आसपास के लोगों को सुरक्षित रखती है। यह बात एएसआई सुरेश कुमार ने पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला में जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधें। सड़क पार करने के लिए हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और पैदल चलते समय फुटपाथ पर ही चलें। ट्रैफिक लाइट का पालन करें और जब तक रास्ता साफ न हो जाए, तब तक प्रतीक्षा करें। गाड़ी चलाते या सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें। नशे में गाड़ी न चलाएं, तेज रफ्तार से बचें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। इस दौरान करवाई गई भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अभिनव प्रथम, आर्यन द्वितीय और यश तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रियांशु प्रथम, विराट द्वितीय और शिवम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सतिंदर सिंह, दीपक कुमार, सुशांत, संजीव, डॉ. राजेश सहगल, मनीष चोणा, हेम सिंह सहित अन्य अध्यापक और छात्र मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 15:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सड़क सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, एक जीवनशैली : : सुरेश #RoadSafetyIsNotJustARule #ItIsAWayOfLife:Suresh #SubahSamachar