Hamirpur (Himachal) News: एनएच 30 पर पेवमेंट क्वालिटी कंकरीट से बनेगी सड़क
टौणी देवी (हमीरपुर)। निर्माणाधीन एनएच 03 हमीरपुर-मंडी पर करीब डेढ किलोमीटर सड़क पेवमेंट क्वालिटी कंकरीट (पीक्यूसी) से बनाई जाएगी। इस तकनीक में सड़क पर करीब 18 इंच सीमेंट की लेयर डाली जा रही है। निर्माण कंपनी की ओर से सड़क के कुछ हिस्सों का चयन किया गया है। यह कार्य कोट, दरोगण, टौणी देवी और झनिक्कर क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है। इस तकनीक के तहत सड़क का निर्माण दो मजबूत कंक्रीट परतों में किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह संरचना सड़क को अत्यधिक भार वहन करने में सक्षम बनाती है। निर्माण कंपनी के हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि पीक्यूसी तकनीक अधिक टिकाऊ होती है। भारी ट्रैफिक और जलभराव के बावजूद सड़क की मजबूती बनी रहती है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से बनी सड़कें न केवल कम रखरखाव मांगती हैं, बल्कि लंबे समय तक समतल रहती हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 17:24 IST
Hamirpur (Himachal) News: एनएच 30 पर पेवमेंट क्वालिटी कंकरीट से बनेगी सड़क #RoadOnNH30ToBeConstructedWithPavementQualityConcrete #SubahSamachar
