डॉ. सतिंदर सरताज रोड: सूफी गायक के नाम पर सड़क... सीएम मान करेंगे उद्घाटन, सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम पर सड़क रखा है। इस संबंध में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान इस सड़क का उद्घाटन भी करेंगे। इसके लिए 10 नवंबर का दिन तय किया गया है। यह सड़क होशियारपुर में है, जिसकी पहचान अब गायक सतिंदर सरताज के नाम से होगी। पंजाब लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर ब्रांच) की ओर से सूफी गायक, कवि और विद्वान डॉ. सतिंदर सरताज के सम्मान में उनके नाम पर सड़क का नामकरण किया जा रहा है। यह सड़क अब डॉ. सतिंदर सरताज रोड के नाम से जानी जाएगी। इसका उद्घाटन 10 नवंबर सोमवार को सुबह 11 बजे दाना मंडी, चब्बेवाल (जिला होशियारपुर) में किया जाएगा। यह समारोह पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब की कला, संस्कृति और विरासत को निरंतर बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. राज कुमार चब्बेवाल (सांसद, होशियारपुर), गुरमीत सिंह खुड्डियां और हरजोत सिंह बैंस (कैबिनेट मंत्री, पंजाब) और डॉ. ईशांक कुमार (विधायक, चब्बेवाल) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह पहल डॉ. सरताज के पंजाबी साहित्य और संगीत में असाधारण योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से की गई है। उनके प्रेरणादायक गीत और रचनाएं विश्वभर में पंजाब की पहचान बनी हुई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 20:40 IST
डॉ. सतिंदर सरताज रोड: सूफी गायक के नाम पर सड़क... सीएम मान करेंगे उद्घाटन, सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला? #CityStates #Chandigarh-punjab #SatinderSartajRoad #Punjab #BhagwantMann #SubahSamachar
