Chamoli: सड़क भी अधूरी, रिश्ते भी अधर में...बनते-बनते बिगड़ जा रही बारकोट गांव में युवाओं की शादी की बात
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत किमोली का बारकोट तोक राज्य बनने के 25 साल बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। सड़क की असुविधा युवाओं के रिश्ते में रुकावट बन रही है। गांव के सात से आठ युवा कुंवारे है। रिश्ते के लिए यदि बात हो भी जाए तो सड़क असुविधा की बात किए कराए पर पानी फेर दे रही है। ऐसे में युवाओं को सड़क और रिश्ते का इंतजार बरकरार है।बारकोट गांव में वर्तमान में 25 परिवार निवास करते है। ग्रामीण पिछले कई वर्षोंसे लगातार सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को गांव से मुख्य सड़क आगर तक पहुंचने के लिए चार से पांच किमी की पैदल खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 11:05 IST
Chamoli: सड़क भी अधूरी, रिश्ते भी अधर में...बनते-बनते बिगड़ जा रही बारकोट गांव में युवाओं की शादी की बात #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #Road #ChamoliNews #YouthRelationship #SubahSamachar
