Kangra News: सुधेड़ के वार्ड नंबर चार में रास्ता ढहा, संपर्क कटा

धर्मशाला। भारी बारिश के कारण धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत के वार्ड नंबर चार में रास्ते पूरी तरह से ढह गया है। इस रास्ते से रोजाना 50 से 60 मकानों में रहने वाले लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन रास्ता ढह जाने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि जल्द रास्ता नहीं बनाया गया तो बच्चों को स्कूल कैसे भेजेंगे। जानकारी के अनुसार सात अगस्त को पहले इस रास्ते का डंगा ढह गया था, जिससे रास्ते को खतरा पैदा हो गया था। मगर लगातार हो रही बारिश से अब रास्ता पूरी तरह से ढह गया है। स्थानीय लोगों अशोक ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुभाष, किशोरी लाल, प्रवेश सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द इस रास्ते का निर्माण किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सुधेड़ के वार्ड नंबर चार में रास्ता ढहा, संपर्क कटा #RoadCollapsedInSudhed'sWardNumberFour #CommunicationCutOff #SubahSamachar