सड़क हादसे और बर्बाद फसलें, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान

सरधना। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ये बेसहारा पशु जहां किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं सड़क हादसों का कारण भी बनते जा रहे हैं। बीते सप्ताह गोवंशों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। राजकुमार करनावल, अशफाक प्रधान, देशपाल हुड्डा, विनेश तालियान आदि का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की सड़कों और खेतों में दिन-रात गोवंश घूम रहे हैं। किसान अपनी फसलें बचाने के लिए रातभर जागकर रखवाली करने को मजबूर हैं क्योंकि उन्हें डर है कि थोड़ी सी चूक से पूरी फसल तबाह हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन भले ही गोवंश को गोशालाओं में भेजने का दावा करता हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। नगर की प्रमुख सड़कों से लेकर देहात के हर रास्ते पर गोवंशों का जमावड़ा देखा जा सकता है। तहसीलदार रवि प्रजापति का कहना है कि निराश्रित गोवंशों को पकड़ने की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों को दी गई है। समय-समय पर जिलाधिकारी व सीडीओ स्तर से निर्देश भी जारी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सड़क हादसे और बर्बाद फसलें, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान #RoadAccidentsAndRuinedCrops #VillagersAreTroubledByTheAdministration'sNegligence #SubahSamachar