यूपी में बड़ा हादसा: हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में घुसी कार, चार डॉक्टरों की मौत; स्विफ्ट के उड़ गए परखच्चे

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। अमरोहा में नेशनल हाईवे पर बुधवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार कार घुस गई। कार सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक दिल्ली तो दूसरा त्रिपुरा का छात्र भी शामिल हैं। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे किनारे खड़ी इस डीसीएम में घुस गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज धमाका होने के बाद हादसा स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर जाम के हालात बन गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और डीसीएम में फंसी कार को ट्रैक्टर से खींच कर निकला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में बड़ा हादसा: हाईवे किनारे खड़ी डीसीएम में घुसी कार, चार डॉक्टरों की मौत; स्विफ्ट के उड़ गए परखच्चे #CityStates #Moradabad #Amroha #UttarPradesh #RoadAccident #SubahSamachar