Noida News: तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर
दनकौर। धनौरी गांव के नजदीक तेज रफ्तार जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने जेसीबी चालक के खिलाफ मंगलवार को कोतवाली में शिकायत की है। जारचा कोतवाली के सलारपुर गांव निवासी अनीश ने बताया कि उनका बेटा आरिफ मजदूरी का काम करता है। जो किसी के यहां काम करने के लिए करीब एक महीने पहले धनौरी गांव में आया था। उनका कहना है कि जब उनका बेटा बाइक से काम पर जा रहा था। इस दौरान धनौरी गांव के बाहर एक बुलडोजर चालक ने लापरवाही से उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उनके बेटे का एक पैर टूट गया। बेटे की हालत गंभीर होती देख नोएडा के डॉक्टर ने उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेफर कर दिया। जहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:50 IST
Noida News: तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर #RoadAccident #SubahSamachar
