Noida News: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में घायल
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बाईपास पर बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बुलंदशहर निवासी नितिन का भाई विपिन 01 नवंबर की शाम को बाइक पर सवार होकर दादरी जा रहा था। जब वह बाईपास पर माही रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी गई। प्रभारी निदेशक ने बताया कि घायल के भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तीन सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 19:27 IST
Noida News: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में घायल #RoadAccident #SubahSamachar
