Noida News: कार सवार युवक को पीटकर किया घायल
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के धूम मानिकपुर बाइपास पर प्रधान होटल के सामने कार को ओवरटेक कर शिफ्ट कार सवार युवकों ने रुकवा लिया और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के जहांगीराबाद के पाठक नई बस्ती मोहल्ला निवासी अकरम परिवार के साथ रहते हैं। वह 28 अक्टूबर को अपनी कार में अपने पड़ोसी साजेश शर्मा की कीमोथेरेपी कराने के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में लेकर गए थे। रात्रि के समय कार में सवार होकर वापस जहांगीराबाद जा रहे थे। जब जीटी रोड पर धूम मानिकपुर बाईपास स्थित प्रधान होटल के पास पहुंचे तो काले रंग की स्विफ्ट कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर कार रुकवा कर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच गए। अस्पताल से उपचार कराने के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ बादलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 15:48 IST
Noida News: कार सवार युवक को पीटकर किया घायल #RoadAccident #SubahSamachar
